निरहुआ, खेसारी, पवन को एक्शन सीखा चुके हीरा यादव बने भोजपुरी के टॉप एक्शन मास्टर

PATNA : पिछले कुछ वर्ष पहले वो वक्त था, जब फिल्मों में एक्शन पर काफी जोर दिया जाता था, लेकिन जितने जरूरी एक्शन होते थे उतने जरूरी ही विलेन भी। यानि बिना विलेन के फिल्म और हीरो की कहानी अधूरी ही मानी जाती थी। उसी दौर में एक ऐसा एक्शन मास्टर फिल्म इंडस्ट्रीज में कदम रखा, जिसने विलेन के किरदार निभाकर ऐसा कॉम्टीशन पैदा किया कि विलेन का रोल प्ले करने वाले बाकी एक्टर भी डर गए। वह नाम आज के समय में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का सबसे बड़ा नाम है हीरा यादव। हीरा ने अपनी फिल्मी कैरियर की शुरूआत बॉलीवुड के एक्शन मास्टर रूप में किया था। उन्होंने अपनी शुरूआती समय बॉलीवुड के कई सेलेब्रिटीज को एक्शन का ट्रेनिंग भी दे चुके है।
हीरा यादव ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि आज के समय में फिल्मों में दो ही चीज चलते हैं, आपके फिल्म का कंटेन्ट अच्छा होना चाहिए या फिल्मों का एक्शन अच्छा होना चाहिए। कहा कि मैं उत्तरप्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र का रहने वाला हूं। यह भोजपुरी का गढ़ माना जाता है। मैंने दिनेश लाल यादव निरहुआ, पवन सिंह, खेसारी लाल यादव समेत कई स्टारों को एक्शन सिखाया है। इन दिनों वो मेरी कॉम गर्ल के नाम से प्रसिद्ध मुक्केबाज मॅग्नीफिसेन्ट मैरी के साथ एक विज्ञापन के शूटिंग में व्यस्त हैं। हालांकि उनकी कई फिल्में रिलीज को तैयार है, जिसमें प्रेम की सौगंध, चांदनी आदि फिल्में शामिल है।

About Post Author

You may have missed