भारत में कोरोना का खतरा लगातार जारी : 34 दिनों बाद दर्ज हुए सबसे अधिक नए मामले, 24 घंटे में 56 लोगों की मौत

देश। भारत में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2380 नए मामले सामने आए जिससे देश में सक्रिय मामलों की संख्या 13433 पहुंच गई है। 18 मार्च को 2075 केस आए थे। यानी करीब 34 दिन बाद कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। भारत में 11 अप्रैल से कोरोना का ग्राफ फिर से ऊपर की ओर बढ़ा है और हर दिन मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,380 नए मामले सामने आने से देश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,49,974 हो गई। वहीं, पिछले 24 घंटें में संक्रमण से 56 और लोगों की मौत से मृतक संख्या बढ़कर 5,22,062 पर पहुंच गई। अब तक कुल 83.33 करोड़ कोविड टेस्ट किए गए हैं। पिछले 24 घंटों में 4,49,114 टेस्ट किए गए थे। वही, एक दिन पहले बुधवार को भारत में कोविड-19 के 2,067 नए मामले सामने आए थे।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह 8 बजे जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक भारत का एक्टिव केस वर्तमान में 13,433 पर है। सक्रिय मामले कुल मामलों के 0.03% हैं वहीं रिकवरी रेट वर्तमान में 98.76% है। पिछले 24 घंटों में 1,231 ठीक होने से कुल रिकवरी बढ़कर 4,25,14,479 हुई। पिछले 24 घंटे में 2,380 नए मामले दर्ज किए गए जिससे दैनिक संक्रमण दर 0.53% पहुंच गई है और साप्ताहिक संक्रमण दर 0.43% है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 187.07 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी हैं।

About Post Author

You may have missed