औरंगाबाद में महिला पर गिरा हाई वोल्टेज तार, मौके पर गई जान

औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद में महिला की करंट लगने से मौत हो गई है। घटना जिलें के ओबरा प्रखंड के गैनी गांव की है जहां दरवाजे पर बैठी एक अधेड़ उम्र की महिला के ऊपर अचानक हाई वोल्टेज तार गिरने से उसकी मौत हो गई। मृतक महिला उसी गांव निवासी श्रीनिवास सिंह की 55 वर्षीय पत्नी श्रीमती देवी थी। मृतक महिला के घर में रहने वाला अब कोई नहीं है। महिला की सिर्फ एक बेटी ही है, जो गया में अपने ससुराल में रहती है। बताया जा रहा हैं की महिला घर के बाहर दरवाजे पर बैठी हुई थी और उसी घर के ऊपर से हाई वोल्टेज का तार गुजर रहा था, लेकिन अचानक दरवाजे पर बैठे रहने के दौरान ही ऊपर से हाई वोल्टेज का तार टूट कर महिला के ऊपर गिर गया। जिससे महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।

घटना के बाद महिला के परिजनों ने इसकी सूचना खुदवां थाने को दी। सूचना मिलते ही खुदवां थाना की पुलिस अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया। जहां से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है, मृतका के परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया है।

About Post Author

You may have missed