राजधानी पटना में चला हाइवोल्टेज ड्रामा : पति ने पत्नी को संपतचक में प्रेमी के साथ पकड़ा, पत्नी ने किया साथ जाने से इंकार, लोगों की लगी भीड़

पटना। राजधानी पटना के संपतचक से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, एक पति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ रहते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। जिसके बाद पति-पत्नी और प्रेमी के बीच कई घंटे तक हाइवोल्टेज ड्रामा चला। जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। बताया जा रहा हैं कि घटना संपतचक की है, जहां पति ने पत्नी को प्रेमी के साथ रहते हुए एक घर में पकड़ा और उसके बाद पति-पत्नी और प्रेमी के बीच हाइवोल्टेज ड्रामा चला। जिसके बाद मौके पर पुलिस को आना पड़ा। वही पति धनरूआ के वीर का रहने वाला बताया जाता है।

वही पति ने बताया कि उसकी पत्नी काफी दिनों से फरार है। किसी दोस्त ने उसे खबर दी कि उसकी पत्नी प्रेमी के साथ संपतचक में रह रही है। इसके बाद पति वहां पहुंच कर पत्नी को साथ ले जाने लगा, लेकिन पत्नी पति के साथ जाने को तैयार नहीं हुई। इसके बाद हंगामा होना शुरू हो गया। वही पति ने दोस्तों के साथ मिलकर प्रेमी की पिटाई कर दी। महिला ने बताया कि उसका पति उसके साथ मारपीट करता है जिसके बाद वह अपने नये पति के साथ रहने लगी। इस मामले में पुलिस ने भी दोनों को समझाने की काफी कोशिश की लेकिन कोई रास्ता नहीं निकला। पत्नी ने पति के साथ जाने से इनकार कर दिया जिसके बाद पति मायूस होकर अकेला जाना पड़ा।