बेगूसराय में तेज रफ्तार वाहन ने छात्र को कुचला, मौत, वाहन चालक की तलाश में छापेमारी जारी
भरत कुमार की फाइल फोटो
बेगूसराय, बिहार। बेगूसराय में तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से एक छात्र की मौत हो गई। घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के सिंघौल स्थित NH 31 के समीप की है। मृतक छात्र की पहचान सिंघौल वार्ड नंबर 1 के रहने वाले रामजतन दास का 21 वर्षीय पुत्र भरत कुमार के रूप में की गई है। वही घटना के संबध में बताया जाता है कि भरत कुमार अपनी साइकिल पर सवार होकर हर्राख से अपने घर सिंघौल जा रहा था। उसी दौरान तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल अवस्था में परिजनों ने उसे आननफानन में उठाकर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई। इस मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो चुका है। सिंघौल थाने के पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि वाहन चालक की तलाश में छापेमारी की जा रही है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है।

