PATNA : राजधानी में दिखा तेज रफ्तार का कहर, अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, 2 की मौत
पटना। राजधानी पटना में इन दिनों सड़क हादसा काफी बढ़ गया है। ताजा मामला फतुहा थाना के दनियावां सरमेरा नयका रोड के पास का है। जहां, अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई है। हादसे में बाइक सवार 4 अन्य युवक भी घायल हो गए हैं। पटनासिटी के फतुहा थाना इलाके में एक अनियंत्रित ट्रक ने दो बाइक पर सवार 6 युवकों को रौंद दिया, जिसमें दो युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि, हादसे में चार युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

दोनों मृतक की पहचान खुशरूपुर थाना के कटौना गांव निवासी बलराम कुमार और गौरीचक थाना के पलाकी गांव के निखिल कुमार के रूप में हुई है। सड़क हादसे की खबर मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिऐ भेज दिया है, साथ ही घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दे दी गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

