पटना में तेज रफ्तार का कहर : तीन वाहनों की टक्कर में एक चालक की मौत, कई घायल

बिहटा। पटना के बिहटा में शुक्रवार की देर रात तीन वाहनों में जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में एक की मौत हो गई है। जबकि अन्य कई लोग जख्मी हो गए। घटना बिहटा थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव के काली घाट के पास पटना-आरा एनएच 30 मुख्य मार्ग पर हुई है। मृतक की पहचान बक्सर जिला के नया बाजार निवासी उमा यादव का 25 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार के रूप में की गयी है।
बताया जाता है कि 12 चक्का ट्रक गेंहू लोड कर आरा से पटना की ओर जा रही थीं। वहीं पटना से माल लोड कर बिहटा के रास्ते होते हुये आरा जाने वाली 6 चक्का ट्रक जा रही थी। इसी क्रम में बिहटा से आरा जा रही एक बोलेरो 12 चक्के वाले ट्रक के सामने एकाएक आ गई, जो चकमा में आकर 12 चक्का ट्रक बोलेरो को मारते हुये 6 चक्के ट्रक की आमने सामने भीषण टक्कर हो गयी। इस भीषण दुर्घटना में 6 चक्का ट्रक की चालक की दबकर दर्दनाक मौत घटना स्थल पर हो गयी। दूसरे ट्रक के उप चालक गंभीर रूप से जख्मी होकर ट्रक में फंस गया। वहीं बिहटा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो भी सीधी टक्कर मार दिया। जिससे उसमें सवार चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इस टक्कर में दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गये। घटना की सूचना पर बिहटा पुलिस एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से क्षतिग्रस्त ट्रक से घायल उप चालक को अस्पताल भेजा गया। घायल उप चालक भोजपुर जिले के बिहियां गांव निवासी कपिलदेव साव का पुत्र उप चालक मिथिलेश कुमार है। दूसरी ओर मृतक ट्रक चालक के शव को लगभग दो घंटे की कड़ी मेहनत से बाहर निकाला गया। मृतक ट्रक चालक के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया।
घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष ऋतुराज सिंह ने बताया कि तीन वाहनों की टक्कर में एक ट्रक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे ट्रक का उप चालक घायल है, जिसका इलाज चल रहा है। फिलहाल फरार बोलेरो चालक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जुटी हुई है। तीनों वाहनों को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर आगे करवाई कर रही है। यातायात सुचारू रूप से चालू कर दी गई है।

You may have missed