बेतिया में तेज रफ़्तार का कहर : बाइक सवार तीन लोगों स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर, मौके पर मौत

  • हादसे के बाद स्कॉर्पियो सवार सभी लोग गाड़ी छोड़कर फरार, जाँच में जुटी पुलिस

बेतिया। बिहार के बेतिया में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में पिता-पुत्र और मामा शामिल हैं। सभी एक बाइक पर सवार होकर बच्चे का इलाज कराने मोतिहारी जा रहे थे तभी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी जिसमें मौके पर ही तीनों की मौत हो गई। घटना बेतिया-लौरिया एनएच 727 के मठिया गांव के पास की है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि, हादसे के बाद स्कॉर्पियो सवार सभी लोग गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि 8 वर्षीय बच्चे दशरथ का इलाज कराने के लिए उसके पिता शिव मुखिया अपने साले लोटन मुखिया के साथ बाइक से मोतिहारी जा रहे थे। इसी क्रम में अचानक बेतिया की तरफ से आ रही तेज रफ्तार की स्कॉर्पियो ने मठिया चौक के पास ही सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि मौके पर ही बाइक पर सवार तीनों लोग की मौत हो गई।

वही मौके पर पहुंची लौरिया थाना की पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक और स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया और थाना ले आई। मौके से स्कॉर्पियो का ड्राइवर फरार हो गया है जिसकी तलाश में लौरिया थाना की पुलिस जुट गई है। बताया जा रहा है स्कॉर्पियो की गाड़ी का टायर फट गया था जिसके कारण गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रही बाइक से सीधी टक्कर हो गई। वही मिली जानकारी के अनुसार, मृतक शिव मुखिया और उनका 8 वर्षीय पुत्र दशरथ मठिया गांव के ही रहने वाले थे जबकि शिव मुखिया का साला लोटन मुखिया मझौलिया थाना क्षेत्र का निवासी था। इस हादसे के बाद घर मे कोहराम मच गया है। फिलहाल पुलिस ने स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

About Post Author

You may have missed