सीवान में तेज रफ़्तार का कहर जारी : अनियंत्रित जीप ने बाइक को कुचला, तीन जख्मी

सीवान। बिहार के सीवान जिलें में अनियंत्रित जीप ने बाइक सवार 3 युवकों को रौंद दिया। वही दुर्घटना में 2 युवकों का सीवान सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं, डॉक्टरों ने एक को पटना PMCH रेफर किया है। मिली जानकारी के अनुसार, एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर 3 युवक रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के आत्मापुर अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे। वही रास्ते में चैनपुर ओपी थाना क्षेत्र के चैनपुर बाजार के पास विपरीत दिशा से आ रही जीप ने तीनों को रौंद दिया। वही इस मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने जीप का पीछा करना चाहा, लेकिन जीप चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। वही तीनों युवक सारण जिला के मांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत भलुआ गांव के रहने वाले हैं। वही सभी घायल जयकुमार राम का 19 साल का बेटा विवेक कुमार राम, शिव मंगल राम का 18 साल का बेटा सचिन कुमार और राजा राम का 18 साल का बेटा अभिषेक कुमार राम है। बता दे की तीनों पड़ोस के ही रहने वाले हैं। तीनों एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर रिश्तेदार के घर जा रहे थे। अभिषेक की हालत गंभीर है।
