बिहार में तेज रफ़्तार का कहर : पिकअप वैन बाइक सवार युवक को कुचला, इलाज़ के दौरान गई जान

हाजीपुर। वैशाली के गरौल थाना क्षेत्र के हरशेर चौक के पास तेज़ रफ़्तार पिकअप ने बाइक सवार 2 युवकों को ठोकर मार दी, जिसमें एक युवक की इलाज की इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया है। वही युवक के मौत हो जाने से उसके परिवार में हाहाकार मच गया है। मिली जानकरी के अनुसार, युवक घर में इकलौता था व बाइक सवार होकर फुफेरा भाई के साथ नानी के घर बुधवार की दोपहर जा रहा था। मृतक बेलसर ओपी थाना क्षेत्र के मनोरा गांव निवासी स्व रंजित सिंह का 18 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार बताया गया है। जो बाइक सवार होकर नानी के घर जा रहा था तभी गरौल हरशेर चौक पर तेज रफ्तार पिकअप वैन ने कुचल दिया था। तभी मृतक गम्भीर रूप से घायल हो गया था। जहां, इलाज़ के दौरान मौत हो गई। बता दे की मृतक बोकारो के कोतास में रहकर पढाई करता था। वही 15 दिन पहले उसके पिता की ब्रेन हेमरेज से मौत हो गई थी। इसी में वो घर आया हुआ था। वही इस संबंध में मृतक के चाचा राजीव कुमार सिंह ने बताया कि घर में इकलौता था उसके पिता की 15 दिन पहले ब्रेन हेमरेज से मौत हो गई थी। पिता की मौत हो जाने के बाद वह घर का अकेला चिराग था। जो बुझ गया। वही इस घटना के बाद उस युवक के मां का रो-रोकर बुरा हाल है।
