70वीं बीपीएससी मामले में आज फैसला दे सकती है हाईकोर्ट, अभ्यर्थियों की टिकी निगाहें

पटना। 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा मामले में आज (शुक्रवार) पटना हाईकोर्ट फैसला सुना सकता है। बता दें, 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा का रिजल्ट जारी हो चुका है। इस परीक्षा पर अभ्यर्थी लगातार धांधली का आरोप लगा रहे हैं। परीक्षा व्यवस्था पर कई सवाल भी उठाए गए हैं। 13 दिसंबर 2024 को बिहार के अलग-अलग जिलों में 70वीं बीपीएससी की पीटी परीक्षा आयोजित की गई थी। पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर असामाजिक तत्वों ने उपद्रव कर परीक्षा को बाधित किया था। इसको ध्यान में रखते हुए बीपीएससी ने सिर्फ इसी केंद्र पर आयोजित परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया था। वहीं, अभ्यर्थी पूरी परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे थे। बीपीएससी की तरफ से पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर आयोजित एग्जाम को रद्द करने के बाद, 4 जनवरी 2025 को दोबारा परीक्षा ली गई थी। बीपीएससी के अनुसार, इस केंद्र पर आयोजित परीक्षा के लिए 12 हजार अभ्यर्थियों में से 8 हजार 111 छात्रों ने वेबसाइट से अपना एडमिट कॉर्ड डाउनलोड किया था। करीब 6 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। वहीं, धरना प्रदर्शन कर अभ्यर्थी पूरी 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग पर अड़े थे। इसको लेकर हंगामा भी देखने को मिला था। अभ्यर्थियों ने कई दिनों तक पटना के गर्दनीबाग में धरना भी दिया। छात्र सड़कों पर भी उतरे, पुलिस की लाठियां भी खाई, लेकिन आयोग अपने बातों पर अड़ा रहा कि पूरी परीक्षा को रद्द करने लायक कोई गड़बड़ी नहीं हुई है। इसके बाद पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई। इस मामले में कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। इसी सुनवाई का फैसला आज आना है। 19 मार्च को पटना हाईकोर्ट में दायर याचिका पर सुनवाई की गई थी। इस दौरान मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति आशुतोष कुमार और न्यायमूर्ति पार्थ सारथी की खंडपीठ ने इस मामले से जुड़ी 6 याचिकाओं पर सुनवाई की थी। इसके बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।
