साइबर क्राइम पर लगाम लगाने को पटना में बनेगा हाईटेक कॉल सेंटर, 24 घंटे मिलेगी सेवाएं, हाईटेक तकनीक का इस्तेमाल

पटना। बिहार में बढ़ते साइबर अपराधों से निपटने के लिए सरकार और पुलिस विभाग ने एक बड़ा कदम उठाया है। साइबर क्राइम पर नियंत्रण के लिए पटना में एक हाईटेक कॉल सेंटर और ट्रेनिंग सेंटर स्थापित करने की योजना तैयार की गई है। इस केंद्र में 24 घंटे सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, ताकि साइबर अपराध से जुड़े मामलों पर तत्काल कार्रवाई की जा सके।
साइबर अपराध पर निगरानी
बिहार पुलिस के एडीजी हेडक्वार्टर कुंदन कृष्णन ने बताया कि इस कॉल सेंटर के जरिए साइबर अपराधों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। इसके लिए 176 पुलिस पदाधिकारियों का चयन किया गया है, जिनका बैकग्राउंड आईटी और तकनीकी क्षेत्र से है। इन अधिकारियों को साइबर कमांडो के रूप में तैयार किया जाएगा।
ट्रेनिंग और इन्फ्रास्ट्रक्चर
पटना में बनने वाले इस हाईटेक सेंटर में विशेष प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध होगी। राजगीर के अलावा पटना में भी साइबर अपराध से निपटने के लिए अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। पुलिस विभाग ने इस प्रस्ताव के तहत नई बिल्डिंग के डिजाइन पर काम शुरू कर दिया है। इस बिल्डिंग में आईजी साइबर, डीआईजी साइबर, और एसपी साइबर जैसे अधिकारियों की तैनाती की जाएगी।
फाइनेंशियल फ्रॉड पर नियंत्रण
फाइनेंशियल फ्रॉड से जुड़े मामलों को तुरंत सुलझाने के लिए बैंक का एक अधिकारी 24 घंटे केंद्र में मौजूद रहेगा। आर्थिक अपराध इकाई के डीआईजी मानवजीत सिंह ढीलो ने बताया कि इस साल अब तक 301 डिजिटल अरेस्ट के मामले सामने आए हैं, जिनमें लगभग 10 करोड़ रुपये का गबन हुआ। हालांकि, 1.6 करोड़ रुपये की राशि होल्ड कराने में सफलता मिली है।
साउथ-ईस्ट एशियाई देशों में ठगी के मामले
साइबर अपराध के कई मामलों का लिंक साउथ-ईस्ट एशियाई देशों जैसे लाओस, कंबोडिया, मलेशिया, और म्यांमार से पाया गया। इन देशों में गए 374 बिहारी नागरिकों की पहचान की गई, जिनमें से कई अब तक नहीं लौटे हैं। इन मामलों में 8 ट्रैवल एजेंसियों का सत्यापन किया गया, जिनमें 2 बिहार स्थित और 6 दिल्ली-एनसीआर के एजेंसियां शामिल हैं। इन एजेंसियों की जानकारी संबंधित विभागों को भेजी गई है, ताकि फंसे हुए लोगों का रेस्क्यू कराया जा सके।
सरकार और पुलिस की पहल
इस हाईटेक सेंटर के लिए जमीन पहले से उपलब्ध है, और केवल बिल्डिंग निर्माण की आवश्यकता है। नई व्यवस्था के तहत साइबर सुरक्षा एसपी का अलग पद भी बनाया जाएगा। पटना में बनने वाला यह हाईटेक कॉल सेंटर साइबर अपराध पर नियंत्रण के लिए एक बड़ा कदम है। यह केंद्र न केवल अपराधों पर निगरानी रखेगा, बल्कि फाइनेंशियल फ्रॉड और अंतरराष्ट्रीय ठगी के मामलों को सुलझाने में भी मदद करेगा। इससे राज्य में साइबर अपराधों को रोकने में सफलता मिलने की उम्मीद है।

You may have missed