December 7, 2025

PATNA : राजधानी में हाईटेक बस स्टॉप बनकर हुआ तैयार, LED स्क्रीन और Wifi की होगी सुविधा, 15 जनवरी से होगा शुरू

पटना। राजधानी पटना सहित बिहार के कई शहर स्मार्ट सिटी योजना में शामिल है जिसमे मुजफ्फरपुर भागलपुर बिहारशरीफ और पटना है। इसी स्मार्ट सिटी योजना के तहत इन सभी शहरों में कई परियोजनाओं पर काम किया जा रहा है, इसी कड़ी में राजधानी पटना में भी कई परियोजना पर काम किया जा रहा है। इसी परियोजना के तहत राजधानी पटना में करीब 9 मॉडल हाईटेक बस स्टॉप का निर्माण करीब करीब कर लिया गया है। इससे पहले राजधानी पटना वासियों को बस पकड़ने के लिए खुली जगह पर खड़े होकर इंतजार करना पड़ता था और लोगो को बैठने और बस की टाइमिंग देखने की कोई सुविधा नहीं थे।

पटना में निर्माणाधीन बस स्टॉप

वही बस और ऑटो पकड़ने के लिए एक शानदार हाईटेक बस स्टॉप देखने के लिए मिलेगा जहां पर कई सुविधाएं दी जाएगी। जहाँ पर बस की टाइमिंग और बस का लोकेस्टिव सहित कई सुविधा देखने के लिए आपको देखने के लिए मिलेगी। खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि इन बस स्टॉप को स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत बनाया गया है। वही इस स्टैंडर्ड स्टील के बने डस्टबिन, आवागमन से संबंधित जानकारी आपको डिस्प्ले होती रहेगी इसके अलावा विज्ञापन के लिए अलग से डिस्प्ले एलईडी स्क्रीन के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरा, वाईफाई सहित अन्य सुविधाएं इन बस स्टॉप पर होगी वही खबरों की मानें तो अभी फिलाल पटना जंक्शन के पास स्थित बुध मार्ग में यह बस स्टॉप करीब-करीब बनकर तैयार हो चुका है। वही बताया जा रहा है कि इन 9 मॉडल बस स्टैंड को 15 जनवरी से शुरू कर दिया जाएगा।

You may have missed