हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण में शामिल हो सकते हैं राजद सुप्रीमो लालू,हरियाणा शपथ ग्रहण के सीन रीक्रिएट होने के आसार….

रांची। झारखंड में हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद भी शरीक हो सकते हैं।इस बात की चर्चा जोरों पर है की शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए झारखंड सरकार द्वारा चारा घोटाला में सजा काट रहे राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद को पैरोल पर रिहा किया जा सकता है।सनद रहे कि हरियाणा में भी सरकार गठन के मौके पर भाजपानीत गठबंधन वाली सरकार ने जेजेपी के अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला के पिता अजय चौटाला,जो उस वक्त जेल में बंद थे,उन्हें दो हफ्ते की फरलो पर रिहा किया गया था।ताकि अजय चौटाला अपने पुत्र दुष्यंत चौटाला के उपमुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकें। चर्चाओं के मुताबिक भाजपा के इस कदम का अनुसरण करते हुए झारखंड में भी जेएमएम-कांग्रेस की सरकार राजद अध्यक्ष लालू यादव के पैरोल आवेदन को मंजूर कर सकती हैं।संभवतः सरकार के इस कदम पर हरियाणा के घटनाक्रम को देखते हुए विपक्ष का हमलावर होना भी मुश्किल होगा।चर्चाओं के अनुसार चारा घोटाले के चार मामलों के  सजायाफ्ता रांची के‍ बिरसा मुंडा जेल में बंद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव जल्‍द ही खुली हवा में सांस ले सकते हैं। लालू को कुछ दिनों का पैरोल मिल सकता है। मंगलवार को झारखंड के सियासी गलियारे में लालू की आजादी की खूब चर्चा रही। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के पैरोल का आवेदन हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने की अनुमति के लिए दिया जा सकता है। हालांकि बिरसा मुंडा होटवार केंद्रीय कारा के जेल अधीक्षक अशोक कुमार चौधरी ने फिलहाल ऐसे किसी आवेदन से इन्कार किया है। झारखंड में भाजपा के सत्‍ता से बेदखल होने के बाद झामुमो, कांग्रेस और राजद के महागठबंधन को सरकार बनाने का माैका मिला है। ऐसे में माना जा रहा है कि रांची के रिम्‍स में अपनी गंभीर बीमारियाें का इलाज करा रहे लालू के दिन अब फिरेंगे।बता दें कि हाल ही में लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका हाई कोर्ट से खारिज हुई है। चारा घोटाले के दुमका कोषागार मामले में लालू ने आधी सजा पूरी हाेने के आधार पर अदालत से जमानत मांगी थी। जिसे उच्‍च न्‍यायालय ने सुनवाई के बाद खारिज कर दिया। इससे पहले लालू को देवघर मामले में झारखंड हाई कोर्ट से जमानत दी जा चुकी है।

You may have missed