बिहार के कई जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट, पटना में लगातार हो रही रुक-रुक कर बारिश

पटना। पटना में लगातार दो दिन से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। शनिवार को भी राजधानी के बोरिंग रोड, कंकड़बाग, पाटलिपुत्रा, एजी कॉलोनी, बेऊर, त्रिपोलिया, राजेंद्र नगर, नाला रोड इलाके में जमकर बारिश हुई। इससे कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गई। बारिश की वजह से स्कूल जाने वाले बच्चों और ऑफिस जाने वालों को दिक्कतें हो रही है। पाटलिपुत्रा इलाके में तो घरों के सामने भी पानी भर गया है। बिहार में पिछले दो दिनों से मानसून मेहरबान है। कई जिलों में बारिश हो रही है। पटना, जमुई,सीवान, सुपौल, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, सहरसा,समस्तीपुर, बेतिया, भोजपुर, दरभंगा में आज सुबह-सुबह बारिश हुई। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 4 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण और गोपालगंज में आज हेवी रेन का अलर्ट है। वहीं, 7 जिले में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिम चंपारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा आज प्रदेश के सभी 38 जिलों में आकाशीय बिजली को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है।
पटना में उमस भरी गर्मी से लोगों को मिली राहत
बारिश की सक्रियता बढ़ने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है और प्रदेश के औसत अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की कमी आई है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक मानसून द्रोणी रेखा जैसलमेर, कोटा, सिद्धि, गया, दीघा से होकर पूर्व दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक प्रभावी है। वहीं एक चक्रवातीय परिसंचरण अब पश्चिम झारखंड एवं उसके आसपास के क्षेत्र में समुद्र तल से औसत 7.6 किलोमीटर ऊपर तक अभी भी बना हुआ है। एक अन्य द्रोणी रेखा सिक्किम से बिहार चक्रवातीय परिसंचरण से होकर दक्षिण मध्य महाराष्ट्र तक समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर ऊपर तक बनी है। इन मौसमी घटकों के संयुक्त प्रभाव से अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के अधिकांश स्थानों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश होने का पूर्वानुमान है।

About Post Author

You may have missed