बिहार के 24 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, पटना में गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही बढ़ोतरी

पटना। बिहार में मानसून एक्टिव है। प्रदेश के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट है। इनमें तराई वाले 4 जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। बिहार के पूर्वी-पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, बांका सहित 24 जिलों में अधिकांश हिस्से में मध्यम दर्जे की बारिश होने के आसार है। मानसून की सक्रियता लगातार पांचवे दिन भी दिखाई दी। हालांकि दो दिनों से बारिश का सिस्टम बिहार के दक्षिण मध्य और पश्चिम हिस्से से शिफ्ट होकर उत्तर हिस्से की तरफ चला गया है। इसके साथ ही 27 अगस्त से लगातार ट्रफ रेखा हिमालय के तराई हिस्से में सक्रिय है। चक्रवाती हवाओं का प्रभाव उत्तर प्रदेश और बिहार के तटवर्ती हिस्से में बना हुआ है। इससे बारिश होने के आसार हैं। हिमालय के तराई वाले क्षेत्र स्थित कटिहार, सुपौल, अररिया, पूर्णिया में भारी बारिश का अनुमान है। जबकि, पटना, गया, बक्सर सहित 14 जिलों में मौसम सामान्य रहेगा। इस दौरान दिन में आसमान पर हल्के बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर बारिश होगी।
दो दिनों तक पटना में गंगा का जलस्तर बढ़ने की संभावना
पटना में गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी जारी है। सोमवार की शाम 6 बजे दीघा घाट पर 18 सेमी और गांधीघाट पर 92 सेमी गंगा का जलस्तर लाल निशान से ऊपर मापा गया। इसी तरह मनेर में 55 सेमी, हाथीदह में 71 सेमी खतरे के निशान से जलस्तर उपर है। शाम 6 बजे मनेर में 52.55 मीटर दीघा घाट पर 50.63 मीटर, गांधीघाट पर 49.52 मीटर, हाथीदह में 42.47 मीटर जलस्तर मापा गया है। जबकि खतरे का निशान मनेर में 52 मीटर, दीघा घाट पर 50.45 मीटर, गांधीघाट पर 48.60 मीटर, हाथीदह में 41.76 मीटर है। वही अभी दो दिनों तक गंगा का जलस्तर बढ़ने की संभावना है।

 

About Post Author

You may have missed