बिहार के अगले 48 घटों में भारी वर्षा का अलर्ट जारी, मेघ गर्जन के साथ ठनका गिरने के भी आसार

पटना। बिहार में ठनके का कहर जारी रहेगा। लोगों को इससे बचने की चेतावनी दी गयी है। दरअसल, बंगाल और ओड़िशा में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसमें प्रदेश की हवा में नमी की मात्रा कुछ बढ़ी हुई है। गर्मी भी अच्छी खासी है। ऐसे में अगले तीन-चार दिन प्रदेश के विभिन्न इलाकों में मेघ गर्जन के साथ जबर्दस्त ठनके के आसार बने हुए हैं। ठनके को लेकर प्रदेश भर में अलर्ट है। आइएमडी पटना के मुताबिक, गया और रोहतास के साथ-साथ इसके निकटवर्ती क्षेत्र में अगले 48 घंटे के दौरान भारी से भारी बरसात की आशंका है। इसे लेकर मौसम विज्ञान विभाग ने चेतावनी भी दी है। अगले दो से तीन दिन के दरम्यान बिहार पुरवैया हवा की रफ्तार 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। बंगाल की खाड़ी से लेकर पश्चिम बंगाल, ओड़िशा में बने कम दबाव के क्षेत्र की वजह से यह मौसमी दशा बन रही है। फिलहाल, जुलाई-अगस्त में बिहार में हुई कम बरसात की पूर्ति सितंबर माह में धीरे-धीरे हो रही है। अकेले सितंबर में अभी तक 160 मीलीमीटर बारिश हुई थी। 20 सितंबर तक प्रदेश में 646 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है।

वही मौसम पूर्वानुमान की रिपोर्ट के अनुसार बिहार में अभी अगले 10 दिनों तक लगातार सामान्य से मध्यम बारिश होती रहेगी। बिहार से मॉनसून लौटने की परिस्थिति नहीं बन रही है। हालांकि राजस्थान के कुछ हिस्सों से दक्षिणी-पश्चिमी मॉनसून के लौटने की शुरुआत हो गयी है। हालांकि मौसम विज्ञानियों का मत है कि बिहार से दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून की विदाई सितंबर के बाद ही होगी। सामान्य तौर पर पूरे विहार से दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की विदाई 25 सितंबर तक हो जाती रही है।