December 24, 2025

राज्य के 6 जिलों में लू का रेड अलर्ट जारी, 10 के बाद मानसून देगा दस्तक

पटना। बिहार में एक बार फिर से लोगों को गर्मी सताएगी। अगले 2 दिनों पारा 2 डिग्री तक बढ़ने का आसार हैं। इसके साथ ही मौसम विभाग ने पटना समेत 20 जिलों में हॉट डे तो पांच जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी किया है। तीन-चार दिनों के लिए मिली राहत के बाद एक बार फिर गर्मी बढ़ रही है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान में कहा गया है कि बुधवार को पटना समेत 20 जिले हॉट डे के चपेट में रहेंगे। इसके साथ ही मौसम विभाग का कहना है कि 10 से 15 जून के बीच मानसून बिहार में दस्तक दे सकता है। दक्षिण बिहार में पछुआ हवा चलने से पटना समेत आसपास जिलों में गर्मी और उमस महसूस की गई। हालांकि मंगलवार का पटना का पारा 2 डिग्री गिरकर 38.2 डिग्री दर्ज किया गया। मंगलवार को रोहतास का विक्रमगंज लू की चपेट में रहा। यहां का अधिकतम तापमान 43.1 डिग्री से. दर्ज किया गया। मंगलवार का गया, डेहरी, बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद, नवादा, नालंदा, अरवल और विक्रमगंज का अधिकतम तापमान 40 से अधिक रहा। रोहतास का डेहरी सूबे में सबसे अधिक गर्म रहा। यहां का अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री दर्ज किया गया। इधर, पिछले 24 घंटे में सीमांचल और चंपारण के इलाकों में 30.6 एमएम से 63.4 एमएम बारिश हुई। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक दक्षिणी पश्चिमी मानसून बंगाल के इस्माइलपुर तक पहुंच चुका है। बिहार में मानसून 10 से 15 जून तक आ सकता है।

You may have missed