December 5, 2025

एम्स पटना में हृदय रोगियों के लिय सारी सुविधाएं उपलब्ध

पटना। एम्स पटना के हृदय रोग के विभागाध्यक्ष डॉ. शाहीन अहमद ने कहा कि हृदय रोग विभाग में इको, टीएमटी, हॉल्टर, अम्बुलेट्री बीपी मॉनिटरिंग और ट्रांसेसोफजाल इको की सुविधा के साथ कैथ लैब में सारे इंटरवेंशन किया जा रहे हैं। जैसे एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, पेसमेकर लगाना इत्यादि। पटना एम्स निदेशक पीके सिंह के विजन की वजह से रोगियों को बहुत ही सस्ते दरों में स्टेंट, बैलून्स और पेसमेकर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी और पेसमेकर की कुल खर्च दूसरे हॉस्पिटल्स से मुकाबले काफी कम है और क्वालिटी इंटरनेशनल स्टैंडर्ड की है। ये सब हॉस्पिटल सप्लाई सिस्टम की वजह से संभव हुआ है, जो कि निदेशक डॉ. पीके सिंह की देन हैं। उन्होंने बताय कि आयुष्मान भारत के रोगियों का ट्रीटमेंट बहुत ही आसानी से हो जा रहा है। बहुत ही जल्द यहां बच्चों की हार्ट में होल को बंद करने और रोटाब्लाटर की सुविधा उपलब्ध हो जायेगी।

You may have missed