स्वास्थ्य परियोजनाओं का शुभारंभ अभूतपूर्व जन कल्याणकारी कदम : RCP

पटना। केन्द्रीय इस्पात मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा राज्य के लिए 1900 करोड़ रुपये से अधिक की स्वास्थ्य परियोजनाओं के शुभारंभ को अभूतपूर्व जन कल्याणकारी कदम बताया। उन्होंने अपने प्रेस बयान में कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य बिहार को विकसित प्रदेश बनाने के उनके संकल्प को पूर्ण करने की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। जमुई में करीब 500 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल के शिलान्यास पर बोलते हुए श्री सिंह ने कहा कि 2005 से पहले बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं की क्या स्थिति थी, सब जानते हैं। आज इस क्षेत्र में जो काम किया गया है, वो नजर आने लगा है, बहुत सारे मेडिकल कॉलेज की स्थापना की गयी है। पैरामेडिकल और नर्सिंग के बहुत से संस्थान खोले गए हैं और इनका प्रभाव दिखने लगा है। इससे स्वास्थ्य सेवाओं में काफी सुधार आया है। आने वाले समय में शायद ही कोई जिला होगा, जिसमें मेडिकल कॉलेज नहीं होगा। दरभंगा में एम्स का निर्माण कराया जा रहा है, सभी जिला अस्पतालों में सिटी स्कैन, डायलिसिस, रेडियोलोजी, पैथोलॉजी की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। श्री सिंह ने कहा कि हमारे जितने भी स्वास्थ्य कर्मियों को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया है, उनको भी बधाई और शुभकामना देता हूं।
