पटना में तेज रफ़्तार का कहर : विपरीत दिशा से आ रही गैस टैंकर ने ऑटो में मारी टक्कर, तीन छात्र चोटिल

पटना। राजधानी पटना में तेज रफ़्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में पटना सिटी के बाईपास थाना अंतर्गत एनएच 30 पर तेज रफ्तार से आ रही भारत पैट्रोलियम गैस लोरी ने एक ऑटो में टक्कर मार दी। वही ऑटो में सवार 3 छात्र जख्मी हो गए। वही आनन-फानन में लोगों ने सभी जख्मी छात्रों को इलाज के लिए पटना से NMCH में भेजा है।
फतुहा से पटना सिटी आ रही थी
वही इस हादसे के बाद मौके पर काफी देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। वही इस घटना की सूचना मिलते ही बाईपास थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर पेट्रोलियम गैस लोरी के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। बता दे की भारत पेट्रोलियम गैस की लोरी तेज रफ्तार से फतुहा से पटना सिटी की तरफ आ रही थी। वहीं, दूसरी तरफ एक ऑटो स्कूल के छात्रों को लेकर बाईपास की तरफ जा रही थी। वही बाईपास के महादेव स्थान के नजदीक विपरीत दिशा से आ रही लोरी ने ऑटो में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही ऑटो में सवार 3 छात्र घायल हो गए। सूचना पाकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। सभी जख्मी छात्रों को इलाज के लिए पटना के NMCH में भेजा है। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना बाईपास थाने को दी। वही इस मौके पर पहुंची बाईपास थाने की पुलिस ने लोरी के ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
