बिहटा में तेज रफ्तार का कहर: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, परिवार में मचा कोहराम
बिहटा, (मोनु कुमार मिश्रा)। थाना क्षेत्र के विशंभरपुर गांव के पास तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला। एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी और उसे कुचलते हुए मौके से फरार हो गया। हादसे में युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान नौबतपुर थाना क्षेत्र के गोनवा गांव निवासी महेश राय के 22 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार उर्फ टिल्लू के रूप में हुई है। रौशन बिहटा स्थित फ्लिपकार्ट के एक सेंटर में कार्यरत था और ड्यूटी समाप्त कर अपनी नानी के घर, बिहटा के सिमरी गांव जा रहा था, जहां से वह अपनी मां को लाने वाला था। घटना की सूचना मिलते ही बिहटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर करीब दो घंटे तक सड़क जाम कर दिया और फरार वाहन चालक को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की। मृतक के ममेरा भाई अनिल कुमार ने बताया कि रौशन रोज की तरह ड्यूटी खत्म कर बाइक से सिमरी जा रहा था, तभी विशंभरपुर गांव के मोड़ पर पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी और कुचलते हुए फरार हो गया। बिहटा थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और फरार वाहन की तलाश की जा रही है। साथ ही सड़क से जाम हटवाकर यातायात को सामान्य करने का प्रयास किया जा रहा है। ध्यान देने योग्य है कि पिछले कुछ महीनों में बिहटा की सड़कों पर तेज रफ्तार वाहनों ने कई घरों के चिराग बुझा दिए हैं। ऐसी घटनाएं सड़क सुरक्षा पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़े करती हैं और प्रशासन को इस दिशा में ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।


