शिक्षा के लिए समाज मे शिक्षाविदों का होना जरूरी है : नन्द किशोर कुशवाहा

पटना। शिक्षा के क्षेत्र ने अलख जगाने के लिए समाज मे शिक्षाविदों का होना जरूरी है। ये बाते शुक्रवार को पालीगंज थाना क्षेत्र के रामपुर नगमा गांव में शिक्षाविद बृजा प्रसाद यादव के चौथी पूण्य तिथि के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए जदयू नेता नन्द किशोर कुशवाहा ने कहा। जानकारी के अनुसार, बृजा प्रसाद यादव आजीवन शिक्षक के रूप में समाज से जुड़कर शिक्षा के क्षेत्र मे अलख जगाते रहे। वही इसी क्रम में उन्होंने राजनीतिक जीवन भी बिताते हुए समाज को आगे बढ़ाने का कार्य किया। जिनकी मृत्यु आज ही के दिन 4 वर्ष पूर्व हो गयी। जिनकी पूण्य तिथि के अवसर पर शुक्रवार को उनके पैतृक गांव पालीगंज थाना क्षेत्र के रामपुर नगमा गांव में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसके दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने बृजा प्रसाद यादव के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। वही इस मौके पर श्रद्धांजलि सभा में मौजूद लोगों ने कुछ समय तक मौन धारण कर श्रद्धांजलि दिया। सभा के दौरान पालीगंज नगर पंचायत के मुख्य पार्षद बिरेन्द्र बैठा, सामाजिक कार्यकर्ता चन्दन वर्मा, पूर्व मुखिया चन्द्रसेन वर्मा व दिनेश्वर यादव ने बृजा यादव के जीवनी पर प्रकाश डाला। मौके पर चन्द्रेश नारायण यादव, अखिलेश नारायण यादव, दुर्गेश नारायण यादव व विकास यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

About Post Author

You may have missed