गोपालगंज:-हत्या मामले में नीतीश सरकार के मंत्री रामसेवक सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज,कल भून दिया गया था मछली व्यवसायी को
गोपालगंज।बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान गोपालगंज में कल शुक्रवार को हुई हत्या की वारदात में नीतीश सरकार के समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया गया है।नीतीश के सरकार में समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह समेत अन्य 5 लोगों के खिलाफ मृतक के पोते ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।एफआईआर दर्ज होने के बाद गोपालगंज पुलिस मामले की उद्बभेधन में जुट गई है। इस घटना के बाद जिला आरक्षी अधीक्षक के द्वारा गठित टीम ने अपने अनुसंधान आरंभ कर दिया है।इस दौरान गोपालगंज पुलिस की विशेष टीम को कई संदिग्ध नंबर प्राप्त हुए हैं। उन नंबरों की जांच गोपालगंज पुलिस की विशेष टीम के द्वारा की जा रही है।इस संबंध में गोपालगंज के आरक्षी अधीक्षक मनोज तिवारी ने कहा कि जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि कल शुक्रवार को मीरगंज के रूपनचक गांव के रहने वाले मछली व्यवसाय जय बहादुर सिंह की अपराधियों ने सरेआम हत्या कर दी थी।जय बहादुर सिंह की हत्या सबैया मोड़ पर बाइक सवार अपराधियों ने गोलियों से भून कर कर दी थी। अपराधियों ने जय बहादुर सिंह की 4 गोलियां मारी।जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।हत्या के संगीन वारदात को लेकर जय बहादुर सिंह के पुत्र धर्मेंद्र सिंह ने इस मामले में अरुण सिंह,दुर्गेश नंदन सिंह,श्रीकांत सिंह तथा एक अज्ञात पर हत्या करने का आरोप लगाया है।वहीं नीतीश सरकार के मंत्री रामसेवक सिंह पर हत्या का षडयंत्र रचने का आरोप है।


