October 28, 2025

अपनी सियासत चमकाने के लिए बिहार का नुक़सान कर रहे नीतीश : प्रभाकर

  • नक्सल प्रभावित मुख्यमंत्रियों की बैठक में बिहार के CM का शामिल नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण : प्रभाकर

पटना। भाजपा के वरिष्ठ नेता व प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में बिहार के सीएम नीतीश कुमार के शामिल नहीं होने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। मिश्र ने मुख्यमंत्री पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि नीतीश कुमार अपनी सियासत चमकाने के चक्कर में बिहार का नुक़सान कर रहे हैं। अब उन्हें बिहार की जनता के हित की चिंता नहीं है। मिश्र ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक में शामिल नहीं होकर नीतीश कुमार क्या संदेश देना चाहते हैं? इसके पहले भी वे नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं हुए थे और कोलकाता में पिछले वर्ष दिसंबर में आयोजित पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में खुद शामिल नहीं होकर तेजस्वी यादव को भेज दिया। इसका क्या मतलब है? इसका सीधा मतलब यहीं निकलता है कि मुख्यमंत्री अपने दायित्वों से भाग रहे हैं। मिश्र ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री अपने दायित्वों से भाग कर और विरोध की राजनीति कर बिहार को नुक़सान न पहुंचाएं। राजनीति चमकाने के चक्कर में उछल-कूद से उनकी सियासत तो नहीं चमकी, उन्होंने अपनी छवि जरूर खराब कर ली।

You may have missed