महिला टी20 वर्ल्डर कप 2023 : हरमनप्रीत कौर के नाम बड़ी उपलब्धि, टी20 में ऐसा करने वाली विश्व में पहली क्रिकेट बनी

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्ता0न हरमनप्रीत कौर ने सोमवार को महिला टी20 वर्ल्ड् कप 2023 में आयरलैंड के खिलाफ मैच में उतरते ही इतिहास रच दिया। बता दे की हरमनप्रीत कौर अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का 150वां मैच खेल रही हैं और वो दुनिया व भारत की ऐसी पहली खिलाड़ी बन गई हैं, जिन्होंैने यह कमाल किया। इससे पहले पुरुष या महिला में दुनिया का कोई खिलाड़ी 150 टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेल सका है। हरमनप्रीत कौर ने पिछला मैच खेलकर भारतीय कप्ताेन रोहित शर्मा को सबसे ज्याचदा टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने के मामले में पीछे छोड़ा था। बता दे की भारतीय कप्ताेन रोहित शर्मा ने 148 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। वहीं महिलाओं की बात करें तो हरमनप्रीत कौर के बाद न्यू4जीलैंड की सूजी बेट्स 143 टी20 इंटरनेशनल मैचों के साथ दूसरे स्थानन पर काबिज हैं।
हरमनप्रीत कौर का टी20 इंटरनेशनल करियर
वही भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्ताेन हरमनप्रीत कौर के टी20 इंटरनेशनल करियर पर ध्याटन दें तो यह बेहद आकर्षक हैं। 150 टी20 इंटरनेशनल मैचों में हरमनप्रीत कौर ने 29.97 की औसत से 2993 रन बनाए हैं। वही उन्हों ने इस दौरान एक शतक और 9 अर्धशतक जमाए हैं। वहीं टी20 इंटरनेशनल में हरमनप्रीत कौर ने ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हुए गेंदबाजी भी की और 32 विकेट चटकाए। हरमनप्रीत कौर की कोशिश लय में लौटने की होगी। वही मौजूदा टूर्नामेंट में भारतीय कप्ताीन अब तक बड़ी पारी नहीं खेल सकी हैं। उन्हों ने पाकिस्ता न के खिलाफ 16, वेस्टसइंडीज के खिलाफ 33 और इंग्लैंहड के खिलाफ केवल 4 रन बनाए। हरमनप्रीत कौर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 3000 रन बनाने से केवल 7 रन दूर हैं। उनकी कोशिश अपने 150वें टी20 इंटरनेशनल मैच को खास बनाने की होगी।

About Post Author

You may have missed