समस्तीपुर में बॉयफ्रेंड की प्रताड़ना से तंग आकर विवाहित महिला ने खाया जहर, अस्पताल में मौत
उजियारपुर। समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र में एक विवाहित महिला ने बॉयफ्रेंड की प्रताड़ना से तंग आकर आत्मघाती कदम उठा लिया। बुधवार को महिला ने जहर खा लिया, जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। मृतका ने दम तोड़ने से पहले पुलिस को दिए बयान में बताया कि पड़ोसी चांद कुमार, जो शराब के अवैध कारोबार से जुड़ा है, उसके साथ जबरन संबंध बनाता था और न्यूड वीडियो के जरिए उसे ब्लैकमेल करता था। महिला ने बताया कि चांद कुमार उसे वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बार-बार मिलने के लिए मजबूर करता था। लगातार बढ़ते मानसिक दबाव और बदनामी के डर से उसने जहर खा लिया। जानकारी के अनुसार, मृत महिला का मायका उजियारपुर में ही है और उसका कोई भाई नहीं है। वह अपनी बूढ़ी मां और पति के साथ वहीं रहती थी। महिला का पति एक लोहा कारोबारी के यहां वेल्डर का काम करता है और रोजाना दिनभर काम में व्यस्त रहता था। पति की गैरमौजूदगी में पड़ोसी चांद कुमार से महिला की दोस्ती हो गई, जो धीरे-धीरे अवैध संबंधों में बदल गई। बताया जा रहा है कि चांद कुमार महिला के घर में आने-जाने लगा था। नजदीकियों का फायदा उठाकर उसने महिला का अश्लील वीडियो बना लिया और उसी को हथियार बनाकर उसे ब्लैकमेल करता रहा। महिला के पति ने बताया कि उन्होंने 2018 से उजियारपुर में ही ससुराल में रहना शुरू किया था क्योंकि उनका कोई साला नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि चांद द्वारा लगातार मानसिक और सामाजिक रूप से प्रताड़ित किए जाने के चलते उनकी पत्नी तनाव में रहने लगी थी। घटना से एक दिन पहले यानी मंगलवार को चांद के परिजनों ने महिला के साथ गाली-गलौज भी की थी। वहीं बुधवार को आरोपी ने महिला को फोन कर मिलने के लिए बुलाया, लेकिन महिला ने इनकार कर दिया। इसी भय और मानसिक तनाव में उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया। नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर शिव कुमार यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि महिला ने अस्पताल में मौत से पहले बयान दिया है, जिसे उजियारपुर थाना को भेजा जा रहा है। आगे की जांच और कानूनी कार्रवाई वहीं से की जाएगी। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी चांद कुमार के खिलाफ साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं और जल्द ही कठोर कार्रवाई की जाएगी।


