September 16, 2025

मोरबी हादसे के बाद रोहतास के हैंगिंग ब्रिज की सुरक्षा पर उठे सवाल, जानिए क्या हैं पूरा मामला

रोहतास। बिहार के रोहतास जिले में तुतला भवानी धाम स्थित हैंगिंग ब्रिज पूरी तरह सुरक्षित है और इसका बेहतर रख-रखाब किया जा रहा है। गुजरात के मोरबी में हुए हैंगिंग ब्रिज हादसे के बाद इस ब्रिज को लेकर उठी आशंका पर रोहतास वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है। यह ब्रिज पूरी तरह मजबूत और सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि मोरबी के मुकाबले यह ब्रिज नई है और संबंधित कंपनी खुद इसकी देखरेख करती हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी की ओर से समय-समय पर तुतला भवानी के हैंगिंग ब्रिज की जांच की जाती है। उसके पटरे बदले जाते हैं। साथ ही विभिन्न नटो को टाइट भी किया जाता रहता है। ताकि कहीं से कोई दुर्घटना न हो। मनीष वर्मा ने कहा कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए यहां पूरे इंतेजामात किये गये हैं। ब्रिज के पहले गेट लगाया गया हैं, ताकि ज्यादा लोगों को एक साथ पुल पर नहीं चढ़ने दिया जाये।
स्थानीय लोगों ने उठाया रख रखाव पर सवाल
गुजरात के मोरबी में हुए हैंगिंग ब्रिज हादसे में सैकड़ों लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। देश में इस तरह का कोई दूसरा हादसा ना हो इसके लिए सरकारें अलर्ट हो गई है। रोहतास के हैंगिंग ब्रिज को लेकर भी पर्यटकों में डर पैदा हो गया है और लोग उसपर जाने से कतराने लगे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस ब्रिज का रखरखाव ठीक से नहीं हो रहा है। जिसे लेकर लोगों में हादसे की आशंका है। रोहतास जिले में तिलौथू के पास तुतला हैंगिंग ब्रिज भवानी जलप्रपात स्थित है। तुतला भवानी मंदिर तक जाने के लिए वन विभाग ने हैंगिंग ब्रिज का निर्माण करवाया है। लगभग ढाई साल पहले हैंगिंग ब्रिज का निर्माण कराया गया था। यह ब्रिज लगभग 200 मीटर लंबी है।

You may have missed