September 18, 2025

पटना पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता : विभिन्न कंडों में संलिप्त 5 कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, लंबे समय से पुलिस लार रही थी तलाश

पटना। पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जिले के खुसरूपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सियाराम यादव के नेतृत्व में खुसरूपुर पुलिस को कुख्यात नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। वही लोदीपुर मंसूरपुर की दोहरे हत्याकांड के फरार आरोपी बबलू कुमार को STF के सहयोग से नालंदा जिला के एकंगरसराय बाजार से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया। वही खुसरूपुर थाना में हत्या सहित 7 गंभीर आपराधिक मामले का आरोपी मालपुर निवासी विपिन कुमार को नगर के भूसकी मुहल्ले में छापामारी कर गिरफ्तार किया गया है। वही हरदासबीघा में लगातार गोलीबारी में शामिल राजनंदन प्रसाद उर्फ झगरू यादव, बिल्टू यादव एवं इंद्रजीत कुमार को हरदासबीघा गांव से गिरफ्तार किया गया। वही इस छापेमारी में SDPO के साथ थानाध्यक्ष चंद्रभानु, पुअनि संजय कुमार सिंह, पुअनि शशि शेखर सिंह, पुअनि राहुल द्विवेदी, पुअनि कन्हैया प्रसाद, पुअनि अरविंद राय शामिल थे। पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों के बीच हड़कंप मच गया है।

You may have missed