जहानाबाद में डेढ़ साल की बच्ची बस ने कुचला, मौके पर दर्दनाक मौत
जहानाबाद। बिहार के जहानाबाद जिले के काको थाना क्षेत्र के नदियाव गांव के एनएच-32 पर पर एक तेज रफ्तार बस ने एक डेढ़ साल के मासूम को रौंद दिया। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस घटना में बच्ची के पिता भी गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतका की पहचान प्रियांशु कुमारी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि घटना के समय वह अपने घर के सामने बैठी थी। अचानक वह सड़क पर चली गई। तभी एक तेज रफ्तार बस ने उसे टक्कर मार दी। बच्ची को बचाने के लिए उसके पिता सतीश कुमार दौड़े। इसी दौरान एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उन्हें भी टक्कर मार दी। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। गंभीर हालत में सतीश कुमार को पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) रेफर किया गया। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंची और बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिले में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण वाहनों की तेज रफ्तार है। वाहन चालक इन घटनाओं से कोई सबक नहीं ले रहे हैं।


