November 15, 2025

मुजफ्फरपुर में आधा दर्जन लोगों ने महिला को जमकर पीटा, फिर किया ये काम

मुजफ्फरपुर । मुशहरी थानाक्षेत्र के डुमरी गांव में क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं। जहां आधा दर्जन से ज्यादा पड़ोसियों ने पहले महिला को लाठी-डंडे से जमकर पीटा। उन्होंने महिला का बायां हाथ और दायां पैर तोड़ डाला।

वो लोग यहां भी नहीं रुके उन्होंने घायल महिला के निजी अंगों पर डंडे से हमला करके उसमें मिर्च डाल दी। परिजनों ने घायल महिला को एसकेएमसीएच मे भर्ती कराया। महिला के पति ने घटना के संबंध में डुमरी के एक दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ एफआईआर कराई है।

मामले पर कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। डुमरी के लोगों के अनुसार दोनों पड़ोसियों के बीच कई महीनों से मकान बनाने को लेकर विवाद चल रहा था।

मुशहरी सीओ ने विवादित भूमि की मापी कराकर पीड़ित को रैयती भूमि पर दखल कब्जा दिलाया था। पड़ोसी इसे मानने को तैयार नहीं था। दोनों के बीच इसे लेकर लंबे समय से तनाव चल रहा था।

You may have missed