December 6, 2025

फतुहा : कार से आधी बोतल शराब बरामद, बिना पीये 5 गिरफ्तार, तीन बीपीएससी के परीक्षार्थी

फतुहा। बीते रविवार को शाम पटना पुलिस ने परीक्षार्थियों के कार से आधी बोतल शराब बरामद किया है। वहीं कार सवार सभी पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि गिरफ्तार सभी लोगों की शराब पीने की पुष्टि नहीं हो पायी है, लेकिन आधी बोतल शराब मिलने की वजह से पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों में तीन बीपीएससी की 23 जनवरी को होने वाली परीक्षा के परीक्षार्थी हैं। सभी बाढ़ के अथमलगोला के रहने वाले हैं। रविवार को सभी एक कार से दीदारगंज थाना क्षेत्र के कसबा गांव में क्रिकेट मैच खेलने आए थे। लौटने के क्रम में सभी लोग मछली-भात खाने दनियावां की ओर जाने लगे। इसी दौरान फोरलेन ओवरब्रिज के निकट गश्ती कर रही पुलिस ने कार रोक कर पूछताछ की और जब कार की जांच की तो उससे आधी बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया।

You may have missed