हैरतअंगेज-एसयूवी पर लगा था स्विफ्ट डिजायर का नंबर,वाराणसी पुलिस ने भेजा चालान,मामले की जांच की मांग

रांची।उत्तर प्रदेश के वाराणसी पुलिस वर्किंग स्टाइल लाजवाब है।पहले-पहल तो वाराणसी पुलिस रांची से रजिस्टर्ड एक वाहन का वाहन स्वामी के नाम चालान जारी करती है।चालान में नो पार्किंग के नाम पर ₹100 की जुर्माना राशि की वसूली की बात अंकित है। चालान वाराणसी पुलिस ने जारी किया है वाहन के नंबर को आधार मानकर रजिस्टर्ड नंबर वाले गाड़ी के स्वामी के नाम यह चालान वाराणसी पुलिस ने जारी किया।मगर मजेदार एवं हैरतअंगेज वाकया तो यह है की वाराणसी पुलिस ने वाहन संख्या के आधार पर चालान तो जारी कर दिया।मगर यह नहीं देख सकी कि असली माजरा क्या है?दरअसल झारखंड से निबंधित वाहन संख्या JH01AE7007 रांची के रहने वाले रोहित पांडे के नाम से निबंधित है। वास्तव में यह एक स्विफ्ट डिजायर है। मगर जो चालान वाराणसी पुलिस ने इनके पास भेजा है।उसमें जो फोटो है उसमें यही नंबर एक एसयूवी वाहन पर चिपका हुआ है।जारी किए चालान में वह फोटो है जिसे देख कर साफ पता चलता है कि यह एक एसयूवी प्रकार की गाड़ी है।जबकि उक्त रजिस्टर्ड नंबर को अगर एप या आरटीओ के द्वारा गाड़ी की विस्तृत जानकारी निकाली जाती हैं।तो साफ पता चलता है कि यह नंबर एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी के नाम निर्गत है। आश्चर्यजनक पहलू है कि वाराणसी पुलिस ने गाड़ी का विस्तृत ब्यौरा तो निकाला मगर इस बात पर गौर नहीं कर सकी कि चालान में दर्ज फोटो वाली गाड़ी में किसी दूसरे गाड़ी का नंबर प्लेट लगाया गया है। सीधा चालान भेज दिया। वाराणसी पुलिस द्वारा जारी चालान का नंबर-UP13644190602101822 है। चालान के मुताबिक गाड़ी गत 2 जून को वाराणसी के कबीर चौराहा के पास नो पार्किंग में खड़ी थी। जारी किए गए चालान एवं गाड़ी के वास्तविक दस्तावेज पर गौर किए जाएं तो साफ पता चलता है कि यह वाहन चोरी से जुड़ा हुआ मामला है।दरअसल जो गाड़ी वाराणसी के कबीर चौराहा पर पार्क थी।उसमें उसका वास्तविक निबंधन संख्या अंकित ही नहीं था।क्योंकि उस पर जो निबंधन संख्या था। वह एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी को जारी किया गया है। इस मामले में वाहन स्वामी के भाई ऋषि पांडे ने ट्वीट के माध्यम से वाराणसी पुलिस को इसकी जानकारी भी दे दी है।इस मामले में सामाजिक कार्यकर्ता एवं अधिवक्ता अजीत कुमार शुक्ला ने वाराणसी पुलिस के एसएसपी तथा उत्तर प्रदेश पुलिस के वरीय अधिकारियों को पत्र लिखकर मामले के सत्यता से अवगत कराया है। साथ ही इस मामले की तहकीकात कराने की मांग की है।

About Post Author

You may have missed