PATNA : राजधानी में झमाझम बारिश साथ गिरे ओले, बढ़ी कनकनी और ठंड, शीतलहर का अलर्ट

पटना। बिहार में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है। राजधानी पटना समेत कई जिलों में मंगलवार को मेघ गर्जन के साथ बारिश हुई। जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई और अचानक ठंड बढ़ गई। पटना समेत कुछ जिलों में आज यानि बुधवार को भी झमाझम बारिश हुई। इतना ही नहीं बारिश के साथ साथ ओले भी गिरे। मंगलवार को बिहार के कई जिलों में झमाझम बारिश हुई। पटना समेत भागलपुर, औरंगाबाद, भोजपुर, अरवल, गया, नालंदा, नवादा, जहानाबाद, बक्सर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में मध्यम स्तर की बारिश हुई। हालांकि पटना में अच्छी खासी बारिश हुई। जिससे राजधानी में अचानक ठंड बढ़ गई। पटना मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को बिहार का न्यूनतम तापमान 12-14 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम 23-25 डिग्री के बीच रहा। राजधानी पटना का न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस रहा।

वही बुधवार को भी बारिश होने से मौसम में काफी बदलाव आया है। रात के अलावे दिन में भी लोग ठिठुरते रहे और अलाव जलाकर ठंड को भगाया। मौसम विभाग के मुताबिक़ बिहार में 29 से 30 दिसंबर को शीतलहर चलने के आसार हैं। बुधवार और गुरुवार को हवा की गति तेज होने और बादल छाए रहने की उम्मीद है। अनुमान है कि दो दिनों तक अभी यही स्थिति बनी रहेगी। बिहार में 31 दिसंबर के बाद के दिन के तापमान में हल्की वृद्धि जबकि न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी जा सकती है। जिससे रात का मौसम ठंडा हो सकता है।