September 11, 2024

बीजेपी विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने पार्टी के खिलाफ खोला मोर्चा, बोले- सवर्ण नेताओं के साथ भेदभाव हो रहा, कोई अनुशासन नही है

पटना। बीजेपी विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बाढ़ विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने कहा कि बीजेपी में अनुशासन नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। उन्होंने कहा कि बीजेपी पार्टी में अब सवर्ण जातियों के नेताओं के साथ भेदभाव किया जा रहा है। बिहार से लेकर दिल्ली तक पार्टी में सवर्ण जातियों के नेताओं की उपेक्षा हो रही है। बीजेपी विधायक का कहना है कि पार्टी में अगड़ी जाति के नेताओं को साइड लाइन किया जा रहा है। ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने कहा कि मैं हमेशा सच बोलता हूं, जहां कमी रहेगी हम उस बात को उठाएंगे। हमको टिकट मिले या नहीं मिले जो सच बात रहेगी उसे बोलकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी में बड़े नेताओं का क्या हाल है हर कोई जान रहा है। नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह, वसुंधरा राजे की आज पार्टी में क्या स्थिति हो गई है? इनका बस चले तो योगी आदित्यनाथ को भी दो मिनट में पार्टी से बाहर कर दें। बता दें बीजेपी विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू खुद अगड़ी जाति से हैं। राजपूत हैं। उनके बयान से बवाल मचना तय है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed