पटना के मचा हड़कंप : कूड़े की ढ़ेर पर मिला सैकड़ों गोलियों का खोखा, बरामद खोखा लाइसेंसी हथियारों का
पटना। राजधानी पटना के पीएनटी कॉलोनी में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब मंगलवार को कूड़े की ढ़ेर पर गोलियों का खोखा मिला। जो एक गंदे से पॉलिथीन में पैक था। पुलिस ने बरामद हर एक खोखा की पहचान की कि वह किस हथियार का है। पुलिस के अनुसार, 35 पीस राइफल, 30 पीस एसएलआर, 59 पीस पिस्टल, 6 पीस छर्रा और 1 पीस मिस फायर समेत कुल 131 पीस गोली का खोखा बरामद किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीएनटी कॉलोनी में एक नाला के पास कूड़ा का अंबार लगा था। सुबह में पटना नगर निगम का सफाई स्टाफ वहां सफाई करने पहुंचे थे। सफाई करने के क्रम में ही पॉलिथीन में पैक गोलियों के खोखा पर उसकी नजर पड़ी। मामले की गंभीरता को देख सफाई स्टाफ ने कोतवाली थानेदार व इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह को फोन कर इस बात की सूचना दी। फिर थानेदार के आदेश पर उस एरिया में पेट्रोलिंग कर रही थाना के गाड़ी को भेजा।
सूचना पर पेट्रोलिंग टीम को लीड कर रहे सब इंस्पेक्टर अनिल प्रसाद टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कूड़े के ढ़ेर पर फेंका हुआ सैंकड़ों गोली के खोखे को जब्त कर मामले की जांच की। शुरूआती जांच में पता चला है कि जितने भी खोखा बरामद किए गए हैं, वह सभी 5-6 दिनों से अधिक पुराने हैं। जांच में एक बात और स्पष्ट हुई है कि बरामद खोखा लाइसेंसी हथियारों का है। सब इंस्पेक्टर अनिल प्रसाद ने बताया कि फायरिंग के बाद भी खोखा में 4-5 दिनों तक बारूद की महक होती है। मगर, आज जितने भी खोखा बरामद किए गए है, उसमें ऐसा नहीं था। इस मामले में पटना पुलिस के वरीय अधिकारियों से निर्देश मिलने के बाद ही कोतवाली थाना की पुलिस अपने कदम आगे बढ़ाएगी।


