January 17, 2026

गुजरात,महाराष्ट्र,दिल्ली के बाद अब ‘बात बिहार की’ करेंगे प्रशांत किशोर,नीतीश समेत अन्य मुद्दों पर बहुत कुछ बोल गए

पटना।(बन बिहारी)महाराष्ट्र में शिवसेना दिल्ली में केजरीवाल का ‘राज’ स्थापित कर पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के ‘राज’ स्थापित करने की प्रक्रिया में लगे चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर अब समय निकालकर बिहार की बात भी करेंगे।बिहार की राजनीति में तटस्थ रहते हुए ‘बात बिहार की’ कार्यक्रम के तहत बिहार की तरक्की ‘मुकम्मल’ करने के लिए प्रशांत किशोर मुहिम चलाएंगे।आज पटना में संवाददाता सम्मेलन के दौरान चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पिता समान मानते हैं उन्होंने बताया कि साथ काम करने के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी उन्हें बेटे की तरह समझा।उन्होंने नीतीश कुमार के साथ न सिर्फ राजनीतिक बल्कि पूरी व्यक्तिगत संबंधों की चर्चा की।उन्होंने कहा कि विगत 15 वर्षों के नीतीश कुमार के कार्यकाल के दौरान ऐसा नहीं है कि बिहार का विकास नहीं हुआ। मगर बिहार को जितना विकसित होना चाहिए।उससे आज भी बिहार कोसों दूर है।उन्होंने कहा कि 15 वर्षों के विकास कार्यक्रमों के बावजूद भी बिहार आज देशभर में 22वें स्थान पर है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राजनीतिक सिद्धांतों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार यह मानते रहे हैं कि वह कभी गांधी और लोहिया के बताए राह नहीं छोड़ सकते हैं।मगर आज धीरे-धीरे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गांधी की जगह गोडसे वादियों के साथ खड़े दिखते हैं।अब वही समझे कि गांधी और गोडसे एक साथ कैसे हो सकते हैं। संवाददाता सम्मेलन के दौरान प्रशांत किशोर की बातों से यह साफ झलक रहा था कि उन्हें सिर्फ भाजपा-जदयू के संबंधों पर ही एतराज है।बाकी वह नीतीश के स्टैंड से बहुत ज्यादा अलग ख्याल नहीं रखते हैं।

You may have missed