64वीं BPSC टॉपर ओमप्रकाश गुप्ता का भव्य अभिवादन, कम समय में पढ़ाई कर अच्छे ओहदे पाने का दिए टिप्स

फतुहा। गोविंदपुर स्थित विश्वबंधु पुस्तकालय में पुस्तकालय कमिटी के द्वारा 64वीं बीपीएससी के टॉपर व केन्द्रीय लोक सेवा आयोग में 339वां रैंक प्राप्त करने वाले ओमप्रकाश गुप्ता का भव्य अभिवादन किया गया। साथ ही पुस्तकालय परिवार के द्वारा उनके माता-पिता को भी अंग वस्त्र व पुष्प गुच्छा देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पुस्तकालय परिसर में उपस्थित दर्जनों छात्र-छात्राओं को जीवन में अच्छे लक्ष्य हासिल करने की संयम और लगन रखने की नसीहत दी गई। वे बच्चों को कम समय में पढ़ाई कर अच्छे ओहदे पाने का टिप्स दिए।
उन्होंने बताया कि जीवन में संस्कार अनुशासन से प्राप्त होता है और अनुशासन ही समाज में मान सम्मान दिलाता है। उन्होंने बच्चों से मुखातिब होते हुए आश्वासन दिया कि आगे भी मौका मिलने पर बच्चों को मार्गदर्शन करते रहेंगे। अभिवादन कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार अरुण कुमार पांडेय ने किया। मौके पर पुस्तकालय कमिटी के अध्यक्ष रामजी प्रसाद, उपाध्यक्ष सुरेंद्र नारायण मिश्र, सचिव सतीश कुमार, संयुक्त सचिव सीताराम प्रसाद के साथ साथ सदस्य के रुप में भूषण प्रसाद, सिद्धनाथ चक्रवर्ती, दीनानाथ कुमार, शिशुपाल यादव भी मौजूद थे।
