October 5, 2024

‘बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट’ संकल्प महासभा को लेकर पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह : राजू तिवारी

पटना। लोजपा (रा) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने आगामी 16 जनवरी को आयोजित पार्टी के ‘बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट’ संकल्प महासभा को लेकर पत्रकारों को बताया कि संकल्प महासभा को लेकर वैशाली जिले के तमाम कार्यकर्ताओं प्रत्याशियों व पार्टी के सभी नेताओं में खासा उत्साह है। उक्त कार्यक्रम को लेकर वैशाली जिले के गांव-गांव में पार्टी के नेताओं द्वारा सघन जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। वही इस जनसंपर्क अभियान के दौरान वैशाली में स्थित सभी विधानसभा क्षेत्रों में “बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट” के प्रति लोगों में बढ़ती आस्था और पार्टी की लोकप्रियता स्पष्ट रूप से दिख रही है। तिवारी ने बताया कि यह कार्यक्रम पार्टी के संस्थापक और दिवंगत नेता पद्म भूषण रामविलास पासवान की कर्मभूमि हाजीपुर के अक्षयवट राय स्टेडियम में आगामी 16 जनवरी को आयोजित होगा, जिसमें पार्टी का विजन “बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट” संकल्प महासभा में वैशाली जिले के प्रत्येक बूथवार 50-50 कार्यकर्ताओं को पार्टी के विजन “बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट” का संकल्प दिलाया जाएगा। वही इसकी तैयारी को लेकर पार्टी नेताओं की प्रखंड और पंचायत स्तर पर कमेटी गठित की गई है और प्रत्येक कमेटी के नेतृत्व को लेकर प्रभारी बनाए गए हैं। तिवारी ने दावा किया है कि यह कार्यक्रम पार्टी द्वारा आयोजित इस वर्ष के तमाम कार्यक्रमों के अपने ही सारे रिकॉर्ड टूट जाएंगे। 16 जनवरी को गणतंत्र की ऐतिहासिक भूमि वैशाली स्थित हाजीपुर का अक्षयवट स्टेडियम इस ऐतिहासिक आयोजन का गवाह बनेगा। जहां से पार्टी अपनी चुनावी शंखनाद करेगी।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed