नालंदा : भूमि विवाद में नाराज पोते ने गोली मारकर दादा की हत्या, अपराधी फरार

नालंदा। बिहार के नालंदा में एक पोते ने ही गोली मारकर दादा की जान ले ली। बता दे की जमीनी विवाद में आरोपी पोते ने दादा को 4 गोलियां दागकर मौत के घाट उतार दिया। वही वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पोता मौके से फरार हो गया। वही इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। वही यह पूरी घटना बेना थाना क्षेत्र के शिवाय बीघा गांव की है। मृतक की पहचान शिवाय बीघा गांव निवासी रामारक्षा चौधरी के रूप में हुई है। मिली जानकरी के अनुसार, परिवार में पिछले कई वर्षों से जमीन का विवाद चल रहा था। बुजुर्ग रामारक्षा चौधरी पुस्तैनी जमीन बेचकर अपनी बेटी के घर रहते थे। जिसको लेकर उनके पोते नाराज रहते थे। इसी बात को लेकर रामारक्षा चौधरी के पोते विकास, मोनू, गुंजन और सोनू अपनी बुआ के घर पहुंचे और दादा को गोली मारकर फरार हो गए। गोली लगने के बाद रामारक्षा चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई। वही इस दौरान बीच बचाव करने पहुंती रामारक्षा चौधरी की नतनी सुलेखा कुमारी को भी आरोपियों ने गोली मारकर घायल कर दिया। घायल लड़की को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही उधर घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और आरोपी पोतों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है।

About Post Author

You may have missed