December 3, 2025

फुलवारीशरीफ में कर्पूरी रथ का भव्य स्वागत, अतिपिछड़ा समाज के उत्थान का संदेश लेकर पहुंचा रथ

फुलवारीशरीफ, (अजित)। पटना जिला अंतर्गत फुलवारी शरीफ प्रखंड के फुलवारी सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में कर्पूरी रथ का भव्य आगमन हुआ है।”बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में अति पिछड़ा समाज के लिए अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। न्यायपालिका, पंचायती राज, छात्रावास योजना, और अन्य कल्याणकारी योजनाएं विशेष रूप से अति पिछड़ा समाज के लिए चलाई जा रही हैं। यह कर्पूरी रथ इन योजनाओं की जानकारी देने के लिए गाँव -गांव पहुंच रहा है। फलवारी शरीफ के ग्रामीण इलाके में कपूरी रथ के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़ पड़े। फुलवारीशरीफ में कर्पूरी रथ का स्वागत बल्लमीचक मोड़, ब्रह्मपुर बाजार, चिल्लबिली मोड़, गंजपर, हिन्दुनी, बभनपुरा मोड़, जानीपुर पुल तथा दोपहर 2 बजे अधपा में स्थानीय अति पिछड़ा समाज के लोगों द्वारा बेहद उत्साह के साथ किया गया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्याम रजक और जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता तथा जहानाबाद के पूर्व सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी समेत कई अन्य नेता उपस्थित रहे।उन्होंने कर्पूरी रथ को ऐतिहासिक पहल बताते हुए अति पिछड़ा समाज के अधिकार और कल्याणकारी योजनाओं को लेकर अपने विचार रखे।चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने कहा क़ी फुलवारी शरीफ के ग्रामीण इलाके में यह रथ पहली बार आया है, जहां लोगों में भारी उत्साह देखा गया। हम अति पिछड़ा समाज के लोगों से अपील करते हैं कि वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा चलाई जा रहे। योजनाओं का लाभ उठाएं।यह रथ पूरे बिहार में भ्रमण करते हुए अति पिछड़ा समाज को जागरूक करने और सरकार की योजनाओं की जानकारी देने हेतु चलाया जा रहा है।पटना 39वां जिला है जहां यह रथ पहुंचा है। कपूरी रथ का उद्देश्य मुख्य रूप से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा अति पिछड़ा समाज को उत्थान के लिए जो काम किया गया है जो योजनाएं चलाई जा रही है दूर दराज के इलाके में कर्पूरी रथ जा रहा है लोगों को योजनाओं के लाभ उठाने के लिए जागरुक कर रहा है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि, “2005 से पहले जब उन्हें काम करने का अवसर मिला, तो उन्होंने कुछ नहीं किया।उनकी पार्टी ने अति पिछड़ा समाज के लिए कोई ठोस कार्य नहीं किया। अब वह फिर सत्ता में आने का सपना देख रहे हैं, लेकिन जनता जानती है कि किसने काम किया और किसने नहीं। पूर्व मंत्री श्याम रजक ने कहा क़ी कर्पूरी रथ का उद्देश्य अति पिछड़ा समाज के बीच जाकर उन्हें उनके अधिकारों की जानकारी देना है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस समाज के लिए जो काम किया है, वह ऐतिहासिक है। छात्रावास, स्कॉलरशिप, आरक्षण जैसी योजनाएं धरातल पर काम कर रही हैं। यह रथ पूरे बिहार का भ्रमण कर रहा है और आज फुलवारी शरीफ के दुर्गम इलाकों में पहुंचा है, जहां बड़ी संख्या में अति पिछड़ा समाज के लोगों ने इसका स्वागत किया। इस कार्यक्रम में फुलवारी शरीफ विधानसभा जदयू प्रभारी प्रिय रंजन पटेल, जदयू पटना ग्रामीण उपाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, बीस सूत्री सदस्य राजू रजक, जदयू महानगर अध्यक्ष मो मिनहाज, भीम पंडित, अरविन्द कुमार दांगी, लाल बाबू पंडित, उपेंद्र प्रसाद वर्मा, डॉ अनीस कुमार गुप्ता, जदयू महानगर सचिव राकेश यादव, डॉ अजय कुमार सिन्हा, पैक्स अध्यक्ष विनोद सिंह, गुड्डू रजक, अरविंद शर्मा सहित हजारों क़ी संख्या मे जदयू नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

You may have missed