September 15, 2025

बाढ़ में मंदिर निर्माण व महादेव की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली भव्य कलशयात्रा

बाढ़ । अथमलगोला प्रखंड के चंदा गांव में मंदिर निर्माण व महादेव की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य कलशयात्रा निकाली गई। इसमें 461 श्रद्धालु महिलाएं व युवतियों ने हिस्सा लिया। कलश यात्रा चंदा गांव से करनौती पंचायत के रास्ते से होते हुए बख्तियारपुर रानी सराय गंगा घाट पहुंची।

वहां श्रद्धालु महिलाओं ने गंगा में स्नान कर कलश पात्र में जल भरकर वापस चंदा गांव पहुंचे। रास्ते में टीम अभिमन्यु के कार्यकर्ताओं ने श्रद्धालु महिलाओं को शरबत और ठंडा पिलाया।

वहीं सात दिवसीय रामकथा का भी आयोजन किया गया है। इसमें श्रद्धानंद स्वामी प्रवचन करेंगे। प्रवचन शाम 4:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक होगी।

You may have missed