रामनवमी पर पटना में 29 और 30 को होगा भव्य आयोजन; निकलेगी 50 शोभायात्रा, सीएम समेत राज्यपाल करेंगे शिरकत

पटना। रामनवमी पूजा समिति के द्वारा 29 और 30 को डाकबंगला चौराहे पर भव्य पूजा का आयोजन किया जाएगा। मंगलवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया था। बीजेपी विधायक नितिन नवीन ने बताया कि 29 तारीख को जहां भजन संध्या का आयोजन होगा। वहीं, 30 तारीख को राजधानी के विभिन्न जगहों से 50 जगह से शोभायात्रा निकलेगी। डाक बंगला चौराहे पर रामनवमी पूजा समिति के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। 30 तारीख को रामनवमी के अवसर पर 50 शोभायात्रा निकलेगी, इन शोभायात्रा का अभिनंदन और स्वागत करने के लिए राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ और सीएम नीतीश कुमार मौजूद रहेंगे। साथ ही कई केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, गिरिराज सिंह, अश्वनी चौबे, समेत सभी पार्टियों के प्रदेश अध्यक्ष और तमाम नेता शामिल होंगे। रामनवमी के अवसर पर सभी जगहों पर लोगों के लिए पानी, शरबत और फल की व्यवस्था की गई है। पूरे पटना को सजाया गया है। आगे नितिन नवीन ने कहा कि जिस तरीके से 50 झांकियां निकल रही है। मुझे उम्मीद है कि इस बार डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों की भीड़ देखने को मिलेगी। इसके लिए जिला प्रशासन लगातार हम लोगों की सहयोग कर रहा है।
रामनवमी के दिन महावीर मंदिर में भी किया गया है विशेष आयोजन
रामनवमी के दिन 30 मार्च को सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक ड्रोन से महावीर मंदिर के शिखर, ध्वज एवं पूजा के लिए स्थापित बाल रूप राम पर पुष्पवर्षा कराई जाएगी। इस चार घंटे की अवधि में पुष्प-वर्षा से लेकर मंदिर में पूजन-अर्चन, ध्वज परिवर्तन, जन्मोत्सव आरती, प्रसाद वितरण तक श्रीराम जन्मोत्सव की रिकार्डिंग होगी।

About Post Author

You may have missed