एक वर्ष के शासनकाल में महागठबंधन सरकार ने किए बेहतर काम, तर्कहीन राजनीति कर लोगों को भरमा रही भाजपा : जदयू

पटना। जदयू प्रदेश प्रवक्ता हिमराज राम व प्रदेश प्रवक्ता अनुप्रिया ने महागठबंधन सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल को विकास और रोजगार देने वाला कार्यकाल बताया है। दोनों पार्टी प्रवक्ताओं ने इस दौरान भाजपा पर जमकर निशाना साधा और लोगों के बीच गलत बयानी करने का आरोप लगाया है। जदयू के दोनों प्रवक्ताओं ने महागठबंधन सरकार के कामों के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि राज्य में जाति गणना कराना महागठबंधन सरकार की सबसे बड़ी सफलता है। उन्होंने आगे कहा कि बिहार में जाति आधारित गणना का काम पूरी रफ्तार से चल रहा है। महागठबंधन सरकार की सफलता से जोड़ते हुए दोनों प्रवक्ताओं ने कहा कि इस गणना से समाज के दबे-पिछड़े लोगों के लिए कल्याणकारी योजनाएं बनाने में आसानी होगी। वही पार्टी के दोनों प्रवक्ताओं ने सरकार की सफलताओं के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि पिछले एक साल में जब से राज्य में महागठबंधन की सरकार ने सत्ता संभाली है, तब से राज्य के युवाओं को नौकरी देने के मामले में बड़े फैसले लिए गए हैं और लाखों युवाओं को नौकरी देने का काम किया जा रहा है।

महागठबंधन सरकार की उपलब्धियां बताते हुए दोनों प्रवक्ताओं ने कहा कि 10 अगस्त 2022 को बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी थी और 1 वर्षों में ही सरकार ने जो विजन दिखाया है, उससे बिहार की जनता के चेहरे पर खुशहाली लौटी है। पार्टी प्रवक्ताओं ने महागठबंधन सरकार को विकासोन्मुखी गठबंधन बताते हुए कहा कि पिछले एक वर्ष में 1 लाख 70 हजार शिक्षकों की बड़ी बहाली की प्रक्रिया को कैबिनेट से मंजूरी दी गई है, जबकि पुलिस विभाग में 75 हजार बहाली की स्वीकृति मिल चुकी है। पार्टी के दोनों प्रदेश प्रवक्ताओं ने कहा कि योजना विकास विभाग, साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग सहित कई विभागों में करीब 50 हजार पदों पर बहाली अभी प्रक्रियाधीन है। जदयू के दोनों प्रवक्ताओं ने कहा कि भाजपा ने जनता को धोखा देने का काम किया, लेकिन महागठबंधन सरकार ने विकास की नई गाथा लिखी है। उन्होंने आगे कहा कि पूरे देश में विपक्षी एकजुटता का संदेश इस बिहार से ही निकला है। वही पार्टी प्रवक्ताओं ने बीजेपी पर गलत आंकड़े दिखाकर लोगों को भरमाने का आरोप लगाया और कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में राज्य की जनता भाजपा को सबक सिखाएगी और पार्टी का यहां से सूपड़ा साफ हो जाएगा।