बिना मुआवजा दिए सड़क चौड़ीकरण में जमीन अधिग्रहण का विरोध, आंदेलन के मूड में ग्रामीण

संपतचक में जिला पार्षद अध्यक्ष, जदयू भाजपा व राजद नेताओं संग सैंकड़ों ग्रामीणों ने की बैठक
सरकार की कार्रवाई के विरोध में एकजुट हुए जदयू, भाजपा व राजद के नेता

फुलवारी शरीफ। पटना के संपतचक के प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित सामुदायिक भवन में सोमवार को बुलाई गयी बैठक में जीरो माईल से मसौढ़ी तक सड़क किनारे की जमीने सड़क चौड़ीकरण में अधिग्रहण किये जाने का ग्रामीणों ने पुरजोर विरोध जताना शुरू कर दिया है। ग्रामीण अधिकारियों द्वारा पुराने नक्शे के आधार पर नापी के बाद किये गये सीमांकन और नोटिस जमीन मकान खाली करने का सरकारी नोटिस का विरोध करते हुए आंदोलन के मूड में आ गये हैं। पटना-गया हाईवे सड़क चौड़ीकरण में अधिग्रहण की चपेट में आने वाले ग्रामीणों की एक आपात बैठक सम्पतचक में हुई। ग्रामीणों का कहना है कि जिस जमीन को सरकार अधिग्रहण करना चाह रही है, वह उनलोगों की पुश्तैनी और रैयती सम्पति है, जिसे वे लोग बगैर मुआवजा लिए नही देंगे। इसी बहाने यहां राजद-भाजपा और जदयू के नेता भी एकजुट नजर आये और एक स्वर में जिला प्रशासन के नीतियों का विरोध किया। बैठक में नोटिस प्राप्त ग्रामीणों के कागजात संबंधित दस्तवेज, सरकारी पीपी और खतियान को भी देखा गया। इस बैठक में अंजू देवी जिला पार्षद अध्यक्ष पटना, धनंजय सिंह जदयू नेता, राकेश कुमार पूर्व मुखिया, मनोज यादव सरपंच, सुरेश प्रसाद यादव राजद नेता, सतीश कुमार चंद्रवंशी राजद युवा जिलाध्यक्ष, अशोक यादव पंचायत समिति सदस्य, राजनंदन सिंह यादव राजद नेता, अनिल यादव राजद नेता, हरदेव यादव राजद नेता, रामेश्वर प्रसाद रामेश्वर केवट सहित सैंकड़ो ग्रामीण एकजुट होकर जमीन अधिग्रहण का विरोध में अब आरपार की लड़ाई के मूड में आ गये हैं। बैठक के पश्चात अपनी मांगों के समर्थन में जिला परिषद अध्यक्ष की मौजूदगी में बीडीओ-सीओ की प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस प्रेरणा सिंह को ज्ञापन सौंपा गया।

About Post Author

You may have missed