पूर्णिया में स्नातक के छात्र ने की आत्महत्या, लॉज में लटकता मिला शव

पूर्णिया। बिहार के पूर्णिया यूनिवर्सिटी के एक छात्र ने फंदे से झूलकर खुदकुशी कर ली। छात्र का शव शहर के सहायक खजांची थाना क्षेत्र के लाइन बाजार स्थित आलम लॉज में पंखे से लटकता मिला। मृतक की स्नातक पार्ट वन की परीक्षा चल रही थी। परीक्षा का पेपर देने को लेकर ही वो बीते 12 जनवरी को ही पूर्णिया आया था। मृतक पूर्णिया यूनिवर्सिटी के गवर्मेंट डिग्री कॉलेज बायसी का छात्र था। घटना के बाद से इलाके में सनसनी का माहौल है। घटना की सूचना मिलते ही सहायक खजांची थाना की पुलिस और फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। मृतक की पहचान बायसी थाना क्षेत्र के हरिपुर मीनापुर चाहत निवासी गुलाम जिलानी के बेटे मो. साजिद हुसैन उर्फ अकरम के रूप में हुई है। वहीं मृतक की खुदकुशी की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के पिता गुलाम जिलानी ने बताया कि उनका बेटा पूर्णिया यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आने वाले गवर्मेंट डिग्री कॉलेज बायसी का स्नातक पार्ट वन का छात्र था। 17 जनवरी से स्नातक पार्ट वन की परीक्षा ली जा रही है। जो 30 जनवरी तक चलनी है। शनिवार यानी 27 जनवरी को सेकेंड शिफ्ट में स्वच्छ भारत पेपर की परीक्षा होनी है। हालांकि इस पेपर को पूरा करने से पहले ही उनके बेटे ने ये कदम उठा लिया। बेटे के फोन पर कॉल करने पर पुलिस ने घटना की जानकारी दी। वहीं लॉज में रहने वाले छात्र अथर आलम ने बताया कि मृतक छात्र परीक्षा को लेकर अपने एक दोस्त के साथ लॉज में कमरा लेने आया था। वो बीते 12 जनवरी को ही लॉज में आया था। एग्जाम के एक दिन पहले और एग्जाम के दिन वो लॉज में ही रहता था। परीक्षा अल्टरनेट थी। मगर इसके बाद वो कहां जाता था, किसी को कुछ मालूम नहीं। वह काफी शांत स्वभाव का था। इसके बाद देर रात मृतक का रूममेट कमरे पर पहुंचा तो कमरा अंदर से लॉक था। काफी आवाज देने पर भी दरवाजा नहीं खोला गया तो सभी लड़कों ने मिलकर दरवाजा तोड़ा। इसके बाद छात्र कमरे में फंदे से झूलता मिला। वे इस हादसे से डर गए और फौरन पुलिस को कॉल कर घटना की जानकारी दी। वहीं छात्र के खुदकुशी के बाद से इलाके में हड़कंप का माहौल है। फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही सहायक खजांची थाना की पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। मामले की छानबीन की जा रही है। घटना की जानकारी देते हुए सहायक खजांची थाना अध्यक्ष शशि कुमार भगत ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या मामला सुसाइड का प्रतीत होता है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ भी कहा जा सकेगा।

About Post Author

You may have missed