नल जल घोटाले की सीबीआई जांच करे सरकार : राघवेन्द्र कुशवाहा

पटना । बिहार में हर घर नल योजना मामले के कारण सियासत गरमा गई है। इस योजना में अरबों रुपये का घोटाला हुआ है। मेरा मानना है कि बिहार में नल जल योजना घोटाले की जांच सीबीआई करे।

बिहार में इस योजना में 2000 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है। डिप्टी सीएम तारकिशोर को अपने पद से इस्तीफा दे देनी चाहिए। उक्त बातें जन अधिकार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र कुशवाहा ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहीं।

उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह: किया कि तारकिशोर को पद से हटाकर नल जल घोटाले के दोषियों पर कार्रवाई करें। राघवेन्द्र कुशवाहा ने बताया कि केंद्र सरकार ने जातीय जनगणना की मांग को खारिज कर दिया है। यह देशवासियों के साथ धोखा है।

जाप केंद्र सरकार के इस फैसले के खिलाफ सड़कों पर लड़ाई लड़ेंगी। राघवेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि देश के विकास के लिए जातीय जनगणना जरूरी है। इससे समाज में समरसता आएगी।

जिससे आर्थिक समानता आएगी। पप्पू यादव की रिहाई के मसले पर जाप के प्रदेश राघवेन्द्र कुशवाहा ने बताया कि हमें कोर्ट पर भरोसा हैं। हमें उम्मीद हैं की पप्पू जी को जल्द न्याय मिलेगा।

About Post Author

You may have missed