December 6, 2025

मांझी के इस्तीफे के साथ ही महागठबंधन सरकार की उल्टी गिनती शुरू, धीरे-धीरे सब छोड़ेंगे नीतीश का साथ : शाहनवाज हुसैन

पटना। बिहार में राजनीतिक बवाल फिर से शुरू हो गया है। जीतन राम मांझी के बेटे संतोष कुमार सुमन ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। संतोष सुमन बिहार सरकार ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री थे। मांझी के बेटे संतोष कुमार सुमन के इस्तीफे के बाद से बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। इसी कड़ी में बिहार के पूर्व उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन से सब बारी बारी बिछड़ रहे हैं। जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया है। महागठबंधन सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई। शाहनवाज हुसैन ने विपक्षी दलों की 23 जून को होने वाली बैठक पर भी तंज कसा और कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी दलों की एक बड़ी बैठक करने जा रहे हैं, लेकिन महागठबंधन में शामिल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा जो गरीबों की पार्टी है, उसने ही साथ छोड़ दिया। बैठक से पहले ही महागठबंधन को एक बड़ा झटका लगा है। भले ही कोई कितनी कोशिश कर ले लेकिन इस बैठक का कोई निर्णय नहीं निकलने वाला है और ना ही कुछ होने वाला है।

You may have missed