November 15, 2025

PATNA : स्मार्ट सिटी के नाम पर घरों को उजाड़ना सरकार की बर्बर कार्रवाई, माले की जांच टीम पहुंची जगजीवन नगर

फुलवारीशरीफ। भाकपा माले की जांच टीम शुक्रवार को राजधानी पटना के चितकोहरा पुल के नीचे जगजीवन नगर में पहुंची और यहां 20 साल से बसे गरीबों को बर्बर तरीके से पटना नगर निगम की टीम द्वारा स्मार्ट सिटी के नाम पर घरों को उजाड़ने की घटना की तीव्र निंदा करते हुए इसे बर्बर सरकार की कार्रवाई बताया। कहा कि वर्षों से बसे हुए लोगों को अतिक्रमण के नाम पर उजाड़ने से पहले उन्हें बचाने की व्यवस्था होनी चाहिए।
जांच टीम में शामिल माले विधायक गोपाल रविदास ने पीड़ित परिवारों से बातचीत के बाद कहा कि लगभग 75 परिवारों को लाठी के दम पर उनके आशियाने को उजाड़ा गया। महिलाओं को बर्बर तरीके से पीटा गया, जिसमें कई लोग घायल और इलाजरत हैं। पीड़ित परिवार का कहना है उनके समानों को भी अतिक्रमण हटाने वाले उठा कर ले गए। विधायक ने कहा कि हम सदन में तो आवाज उठाएंगे ही आपके साथ सड़क पर भी मजबूती से साथ देंगे।
माले विधायक ने आगे कहा कि नीतीश-भाजपा की सरकार गरीब विरोधी है, जो पटना से गरीबों को भगाना चाहती है। दीघा एरिया कमेटी सदस्य जितेंद्र कुमार ने कहा कि पुलिस के लाठी के दम पर आपके घरों पर जो बुलडोजर चलाया गया है, इस पर भाकपा माले मजबूती से लड़ाई लड़ेगा और बिना विकल्प के घरों को तोड़ना और मुआवजा के लिए सरकार से लड़ाई लड़ेगा। साथ में सचिव अभ्युदय, आइसा नेता आकाश कश्यप, कृष्ण कुमार सिन्हा, पूर्व वार्ड पार्षद विनोद यादव मौजूद थे।

You may have missed