छात्रसंघ की मांग पर पटना विवि के छात्रों पर दर्ज मुकदमें वापस लें सरकार: डॉ स्नेहाशीष वर्धन

  • पटना विवि के आंदोलनरत छात्रों के साथ हो रहा अन्याय: डॉ स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय

पटना। विगत दिनों छात्रसंघ चुनाव सहित छात्र सुविधाओं की मांग को लेकर आन्दोलनरत पटना विश्वविद्यालय के छात्रों पर कैंपस के अंदर पुलिसिया दमनात्मक कार्रवाई और विवि प्रशासन के द्वारा बेरुखी दिखाने पर आमरण अनशन पर बैठे छात्रों के समर्थन में बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय ने राजभवन और राज्य सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है। बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय ने कहा कि विश्वविद्यालय में छात्रावास को मेंटेनेंस के नाम पर खाली करा दिया गया है और हर साल छात्र संघ कोष के नाम पर छात्रों से फ़ी वसूली जाती है लेकिन छात्रसंघ को ससमय बहाल नहीं किया गया जिससे छात्रों को मुकम्मल सुविधाएं मुहैया नहीं हो पाती है। इन्हीं सब मांगों को लेकर जब छात्र आंदोलनरत हुए तो बगैर किसी पूर्व सूचना के आंदोलनरत छात्रों पर विवि प्रशासन ने पुलिस से लाठीचार्ज करा दिया जिसमें एनएसयूआई सहित अन्य छात्र नेताओं को गंभीर चोटें आई। साथ ही विवि प्रशासन ने एनएसयूआई सहित अन्य छात्र नेताओं पर मुकदमें भी लाद दिए। इस मामले में राजभवन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और शिक्षा मंत्री को अविलंब छात्रों के हित में हस्तक्षेप करना चाहिए और पांच सूत्री मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे छात्रों के साथ न्याय करनी चाहिए। सभी दर्ज मुकदमें वापस लेने के साथ छात्रावासों को दुरुस्त करके वापस आवंटन और शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक गतिविधियों को सुचारू तरीके से संचालित करनी चाहिए। कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई के छात्र नेताओं व अन्य छात्र नेताओं के साथ ज्यादती बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

You may have missed